89 वर्षीय बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, इलाज के दौरान हौसला और सकारात्मकता बने कूंजी

By: Ankur Thu, 10 June 2021 10:09:02

89 वर्षीय बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, इलाज के दौरान हौसला और सकारात्मकता बने कूंजी

कोरोना की दूसरी लहर का कहर जरूर थमता नजर आ रहा हैं लेकिन अभी भी मौतों का सिलसिला जारी है। कोरोना की इस दूसरी लहर ने ना जाने कितनों की जान ली हैं। खासतौर से बुजुर्गों के लिए खतरा बना हुआ हैं। ऐसे में कई बुजुर्गों की ऐसी कहानियाँ सामने आती हैं जिन्होंने कोरोना को मात देते हुए जिंदगी पाई हैं। आज इस कड़ी में हम आपको जैसलमेर के बडोड़ा गांव के 89 वर्षीय बुजुर्ग पतराम मेघवाल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होनें हौसला और सकारात्मकता को कूंजी बताते हुए कोरोना को हराया हैं। पतराम मेघवाल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने हौंसला नहीं छोड़ा व समय पर चिकित्सकों की सलाह पर स्वास्थ्य लाभ लिया।

उनके पुत्र पदमाराम ने बताया कि बडोड़ा गांव में संक्रमण तेजी से फैल रहा था। साथ ही कोरोना की दूसरी लहर में बडाेड़ा गांव में मौतों की संख्या भी बढने लगी थी। उन्होंने बताया कि डर के माहौल में उनके पिता पतराम मेघवाल की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद शिक्षक ईश्वरसिंह व खेतसिंह की समझाइश पर कोरोना सेंपल देकर जांच करवाई गई। उन्होंने बताया कि 26 मई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो परिवार के लोग डर गए। लेकिन पिता पतराम ने हौंसला नहीं छोड़ा और परिवार के अन्य सदस्यों का भी हौंसला बढाया। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था में संक्रमित होने पर परिवार के लोगों को चिंता सता रही थी। लेकिन उनके बुलंद हौंसले के साथ नियमित दिनचार्य से कोरोना से जंग जीती। उन्होंने बताया कि भागू का गांव पीएचसी के डॉ। सवाई चौधरी के निर्देशन में घर पर ही इलाज किया गया।

इलाज के दौरान 12 बोतल ग्लूकोज चढाई गई। इसके अलावा कोरोना की दवाइयां ली। साथ ही अदरक, नींबू, शहद व हल्दी का दूध नियमित रुप से पीया। साथ ही प्रतिदिन अजवायन व लौंग से साथ गर्म पानी की भाप ली। पतराम मेघवाल ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए सरकारी गाइड लाइन की पालना करें। साथ ही पॉजिटिव होने के बाद हौंसला नहीं खोए, चिकित्सकों से आवश्यक परामर्श लेकर नियमित दवाईयां ले।

ये भी पढ़े :

# एलोपैथी के इलाज पर सवाल उठाने वाले बाबा रामदेव भी लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन, डॉक्टरों को बताया भगवान के भेजे गए देवदूत

# उत्तराखंड : 513 नए संक्रमितो के मुकाबले 3088 मरीज हुए रिकवर, 10 हजार से नीचे पहुंचे एक्टिव केस

# हिमाचल : 563 नए संक्रमित और 15 की गई जान, सिर्फ कांगड़ा में हजार से अधिक सक्रिय मामले

# मुंबई में बारिश का कहर, मलाड इलाके में गिरी 4 मंजिला इमारत, 6 बच्चे समेत 11 लोगों की मौत; 17 को बचाया गया

# बाड़मेर : 759 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में मिले 21 नए मामले, एक्टिव केस घटकर हुए 142

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com